Read in App


• Wed, 20 Mar 2024 4:22 pm IST


श्रीनगर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, रोड शो के जरिए मांगा वोट


 गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी आज प्रचार प्रसार करते हुए पौड़ी जिले के श्रीनगर पहुंचे. मंगलवार को उन्होंने कोटद्वार में जनसभा और रोड शो के जरिए अपने लिए वोट मांगा. बुधवार को अनिल बलूनी ने श्रीनगर में खंडा श्रीकोट से श्रीनगर के बीच रोड शो किया. रोड शो में सैकड़ों बाइक सवार भाजपा कार्यकर्ता समेत हजारों लोग शामिल हुए. लगभग दो घंटे के रोड शो के बाद उन्होंने जनता से उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को जीताने की अपील की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शामिल रहे.

रोड शो के बाद भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि अगर वे जीतकर संसद में जाते हैं तो उनका सबसे बड़ा फोकस पलायन रोकने के संबंध में होगा. किस तरह रोजगार को बढ़ाया जाए? इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में कार्य करेगी. उन्होंने गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के संबंध में बोलते हुए कहा कि वे किसी भी व्यक्ति पर पर्सनल टिप्पणी नहीं करेंगे. वे विकास के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं. कांग्रेस का किला ढह चुका है. उस किले में रहने वाले लोगों मे भगदड़ मची है. कांग्रेस का दामन छोड़-छोड़कर लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. ये बताता है कि भाजपा कितनी मजबूत है और कांग्रेस पूरे देश में कमजोर होती जा रही है.