NDA वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है। भारतीय सेना से जुड़ा गौरव व सम्मान युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है।एकतरफ जहां छात्र ग्रेजुएशन के लिए लाखों रुपए फीस देते हैं तो वहीं आईएमए आदि में NDA कैडेट्स को प्रशिक्षण के दौरान ही वेतन, भत्ते व अन्य लाभ मिलने लगते हैं। साथ ही 12वीं के बाद ही भारतीय सेना में अधिकारी स्तर की नौकरी इसे आज के समय की सबसे बेहतरीन नौकरी बनाती है।
-योग्यता
जो भी लोग इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें यह जानना जरूरी है कि इस एग्जाम के पहले वह कौन सी योग्यता है जिसके आधार पर इसमें शामिल होने का मौका दिया जाता है.
अगर इनमें से आप में किसी भी चीज की कमी होती है तो फिर आप इसका एग्जाम नहीं लिख सकते हैं.
पहली बात तो यह है कि जो भी कैंडिडेट इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वह अविवाहित होने चाहिए यानी के शादीशुदा लोग इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
कैंडिडेट जो 10+2 में साइंस स्ट्रीम के साथ फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ में 60% से ऊपर नंबर ला चुके हैं वहीं इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह योग्यता इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी के लिए अनिवार्य है. जबकि थल सेना के लिए इसकी जरूरत नहीं है लेकिन 10+2 सभी के लिए जरूर होना चाहिए.
क्योंकि यह एक रक्षा संस्थान है इसीलिए इसमें आने वाले कैंडिडेट को फिजिकली फिट होना चाहिए.
एग्जाम के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन डाल सकते हैं.
-आयु सीमा
अगर आप की उम्र 16.5 साल से 19 साल के बीच में है तो फिर आप की उम्र एनडीए के लिए अप्लाई करने के लिए सही है.
-फिजिकल रिक्वायरमेंट
एनडीए के माध्यम से आर्म्ड फोर्सेस में शामिल होना काफी अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए सर्विस सिलेक्शन बोर्ड मेडिकल एग्जामिनेशन करती है जिसमें बोर्ड ऑफ सर्विस मेडिकल ऑफिसर सारे टेस्ट करते हैं.
-शारीरिक योग्यता
Skipping
दौड़ में 2.4 किलोमीटर 15 मिनट में पूरा करना जरूरी है.
पुशअप्स और सेटअप कम से कम एक बार में 20 करना जरूरी है.
Chin ups कम से कम 8
Rope Climbing यानी की रस्सी से कम से कम 3 से 4 मीटर चढ़ाई करने की क्षमता होनी चाहिए.
- सिलेबस
इसमें लिखित परीक्षा में 2 पेपर होते हैं इससे पहला मैथमेटिक्स और दूसरा होता है जनरल एबिलिटी टेस्ट. मैथमेटिक्स पेपर में 11वीं और 12वीं क्लास के टॉपिक्स को कवर किया जाता है. जबकि पेपर 2 में इंग्लिश और जीके Part A और Part B के रूप में होते हैं.
-सैलेरी
Position Salary
ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाला Stipend 56,100/Month
Lieutenant 56,100-1,775,00/Month
Captain 61,300 – 1,93,900/Month
Major 69,400 – 2,07,200/Month
Lieutenant Colonel 1,21,200- 2,12,400/Month
Colonel 1,30,600 – 2,15,900/month
Brigadier 1,39,600 – 2,17,600/Month
Major General 1,44,200 – 2,18,200/Month
Lt. General HAG Scale 1,82,200 – 2,24,100/Month
Army Cdr/ Lt Gen (NFSG) 2,50,000/Month