Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Sep 2024 12:00 pm IST


गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों में छात्र संघ चुनाव का ऐलान


श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में छात्र संघ चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके तहत आगामी एक अक्टूबर को गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होंगे. इसी दिन मतगणना भी की जाएगी. इस संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एससी सती ने अधिसूचना जारी कर दी है.

गढ़वाल विवि के तीनों कैंपस में छात्र संघ चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू: एचएनबी गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद से विवि के बिड़ला-चौरास परिसर, बीजीआर परिसर पौड़ी और एसआरटी परिसर टिहरी में आचार संहिता लागू कर दी गई है. लिंगदोह के नियमों का पालन न करने वाले छात्र संगठनों पर कार्रवाई की बात भी मुख्य चुनाव अधिकारी एससी सती ने कही है.