Read in App


• Thu, 28 Dec 2023 4:22 pm IST


शत प्रतिशत मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को किया जागरूक


लोहाघाट (चंपावत)। आगामी लोक सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान लोगों को वीवीपैट के जरिये मतदान का प्रदर्शन किया।स्वीप के नोडल अधिकारी जीवन चंद्र कलौनी के नेतृत्व में जीआईसी दिगालीचौड़, जीआईसी पुलहिंडोला, राजकीय पालीटेक्निक लोहाघाट, जीआईसी लोहाघाट आदि स्कूलों और संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया गया। नोडल अधिकारी कलौनी ने बताया कि वर्तमान में जिला में जहां एक ओर ईवीएम वीवीपैट के प्रदर्शन से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अब हर साल की विशेष तिथियों एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को 18 साल पूर्ण कर रहे युवा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए प्रारुप 6 में या वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए आवेदन कर सकते हैं।