अब हर दिन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम ,सूचना और प्रसारण मंत्रालय ,भारत सरकार की पहल
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो , सूचना और प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार , देहरादून द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया , सहायक निदेशक डॉक्टर संतोष आशीष ने बताया कि कार्यालय भारत सरकार की विभिन्न नीतियों का प्रचार प्रसार का कार्य लोक कलाओं , गीत , नृत्य , जादू , कठपुतली के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं एवं प्रशोत्तरी कार्यक्रम के साथ ही चित्र प्रदस्शनी के मध्यम से कार्य है । स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो जिसका शुभारंभ 12 मार्च 2021 को किया जा चुका है । इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अवगत कराना है जो इतिहास के पन्नो में कहीं खो चुके हैं । इसी के तहज प्रतिदिन कम से कम एक वीर स्वतंत्रता सेनानी की कहानी सोशल मीडिया पर अपलोड की जायेगी जिससे आने वाली पीढ़ी उन वीरों के बारे में जान सके ।साथ ही उन्हें सम्मान दिया जा सके , उन्हें नमन किया जा सके ।