देहरादून। कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित भेजा। प्रतिनिधिमण्डल ने अनुरोध किया कि वार्ड नं0 80 में निर्मित होने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण चन्दर नगर कुष्ठ आश्रम से भण्डारी बाग महाविद्यालय तक बनाया जाये। लालचन्द शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वार्ड नं0 80 के अन्तर्गत त्यागी रोड़ अम्बर पैलेस चेक से रेलवे लाईन क्रासिंग करते हुए भण्डारी बाग तक फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने जा रहा हैं। चूंकि उक्त फ्लाई ओवर ब्रिज मुख्य चौक से बनाया जा रहा है इसलिए इसमें हमेशा दुर्घटनाओं का भय बना रहेगा।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में घनी आबादी व वीआईपी मूमेंट के मद्देनजर इस फ्लाई ओबर ब्रिज का निर्माण चन्दर नगर कुष्ठ आश्रम से भण्डारी बाग महाविद्यालय तक ही किया जाना चाहिए। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, पूर्व पार्षद अनूप कपूर, पार्षद अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, राजेन्द्र सिंह, दिवाकर, अवतार सिंह, पुनीत कुमार आदि शामिल थे।