Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Nov 2021 5:50 pm IST


चार महिला फुटबाल खिलाड़ियों का सीनियर फुटबाल टीम में चयन


बागेश्वर: जनपद के चार महिला फुटबाल खिलाड़ियों का चयन राज्य की महिला सीनियर फुटबाल टीम में चयन हुआ है। ये खिलाड़ी 28 नवंबर से केरल में होने वाली टीम में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच नीरज पांडे ने बताया कि जनपद की बडेत गांव निवासी नेहा पालनी, लोहारखेत निवासी मीना देवली, चलकाना निवासी मनीषा तथा जगथाना निवासी दिव्या का चयन राज्य की टीम में हुआ है। ये खिलाड़ी नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे जो कि केरल के कोझिकोड में आयोजित होगी।