Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 May 2022 5:56 pm IST


आबादी क्षेत्र से हाईटेंशन लाइन हटाएं


पथरी क्षेत्र के गांवों में बिजली के झूलते तार खतरा बन सकते हैं। ग्रामीणों ने आबादी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने की मांग की है। गांव घिस्सूपुरा, धनपुरा में आबादी के बीच से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है, जिसकी तारें काफी पुरानी और जर्जर हो गई है। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से बिजली की झूलती जर्जर तारों को बदलने की मांग कई बार की। पूर्व उप प्रधान सलीम अहमद ने विधायक अनुपमा रावत को ज्ञापन देकर बताया कि गांव की आबादी क्षेत्र में जो हाईटेंशन की लाइन है उसके तार आये दिन टूटते रहते हैं। लाइन काफी पुरानी हो चुकी है। तार टूटने से ग्रामीण याकूब, समंध, जरीफ अहमद, पाल सिंह, दीपचंद के घर में आग भी लग चुकी है। तारों के टूटने कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीण जाकिर, सकील अहमद, शमशाद, पाल सिंह, हुकम सिंह, मोहम्मद सलीम, सकील, जरीफ, मांगता, नोसाद, जमील, नूरहसन, याकूब, फारूक, गफूर, पाल सिंह, दीपचंद, राकेश, धनीराम, सुलेमान, शमसाद, जमीर हसन, इस्तकर, इसरार, सहिद हसन आदि ने जल्द लाइन को आबादी से हटाने की मांग उठाई है।