Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Jul 2022 10:30 pm IST

मनोरंजन

कार्तिक आर्यन ने अपने यूरोप वेकेशन से शेयर की तस्वीरें, 'चिचा' के साथ किया पोज


भूल भुलैया 2 की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए कार्तिक आर्यन यूरोप गए हुए हैं। एक्टर ने अपनी इंस्टा फैमिली को अपडेट करने के लिए सुबह-सुबह अपनी वेकेशन से एक तस्वीर शेयर की। क्लिक में कार्तिक को नदी के किनारे एक शानदार पोज देते हुए देखा गया। अभिनेता ने रिप्ड डेनिम जींस और काले जूते के ऊपर एक कॉलर वाला स्वेटर पहना था।

तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'कहीं यूरोप में’:

इसके अलावा कार्तिक ने एक बूढ़े व्यक्ति के साथ पोज देते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। फोटो में बूढ़े को पाइप पीते हुए देखा जा सकता है, जबकि कार्तिक अपने स्टाइलिश सनग्लासेस में उनके पोज को कॉपी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में पोज देते हुए कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "चिचा भतीजा"।

बता दें कि कार्तिक जल्द ही शहजादा में कृति सेनोन के साथ नजर आएंगे। फिल्म में परेश रावल और मनीषा कोइराला भी प्रमुख भूमिका में होंगे। अभिनेता हंसल मेहता की 'कैप्टन इंडिया' और समीर विदवान्स की संगीतमय प्रेम गाथा में भी दिखाई देंगे।