Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 4 Sep 2022 8:30 am IST

मनोरंजन

गुजरात में होगा 'अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट’, जीतने वाले को मिलेंगे ढेरों लाभ


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के अलावा फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। यही वजह है कि वह बीते 13 साल से फ्री में इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट का आयोजन कराते आ रहे हैं। इस वर्ष 'अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट 2022' गुजरात के उका तरसाडिया यूनिवर्सिटी बारडोली में आयोजित किया जाएगाइसकी जानकारी अभिनेता ने खुद एक वीडियो शेयर कर दी है।

एक्‍टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि कूडो इंडिया क्या आप तैयार हैं? 14वें 'अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट के लिए, जो इस दिवाली 24, 25 और 26 अक्टूबर को बारडोली गुजरात में होने वाला है। तो आइए मेरे साथ दिवाली मनाने, जल्द मिलते हैं।' अभिनेता ने एक लिंक भी दिया है, जिससे टूर्नामेंट से जुड़ी सारी जानकारी जुटाई जा सकती हैं।

विजेता को मिलेंगे कई फायदे  

बता दें कि यह टूर्नामेंट तकनीकी रूप से KIFI एसोसिएशन द्वारा समर्थित है, जिसे भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस टूर्नामेंट में गोल्‍ड मेडल जीतने वाले को कूडो एशिया चैंपियनशिप और कूडो विश्व कप में भाग लेने का मौका प्राप्त होगा। इन दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्ष 2023 में जापान में होना है। इसके अलावा 10 असाधारण फाइटर्स को एक महीने के लिए प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए थाईलैंड भेजा जाएगा।