Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 7:30 am IST


घर में चल रही थी शादी की तैयारी, तिरंगे में लिपटे पहुंचे 25 साल के सचिन


चमोली के नारायणबगड़ ब्लॉक के कंडवाल गांव के लाल सचिन कंडवाल आज शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए हैं। उनका पार्थिव शरीर दोपहर को उनके घर लाया गया और सैन्य सम्मान के साथ सचिन का अंतिम संस्कार किया गया। बता देें कि जैसे ही देहरादून स्थित घर पर सचिन का पार्थिव शरीर पहुंचा तो मां बेसुध हो गयी।

मां ताबूत पर ऐसे हाथ फेरने लगी जैसे कि बेटे को उठा रही हो। भाई रिश्तेदार जोर जोर से ताबूत में हाथ मारने लगे। परिवार वालों की चीख पुकार मच गई। सचिन की दादी जोर जोर से रोने लगी। पड़ोसियों ने उनको संभाला। मां बेसुध हो गए और मेरा सोनू मेरा सोनू चिल्लाने लगी। पिता बार बार यही बोलते रहे कि बेटा सोनू उठ जा, उठ जा जल्दी। बहन जो की फार्मासिस्ट है, ताबूत के पास बैठकर लिपटकर रोने लगी।