प्रसार भारती प्रादेशिक समाचार एकांश आकाशवाणी देहरादून की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक सप्ताह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में बुधवार को दांडी मार्च को लेकर आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में राइंका सकलना मरोडा में कार्यरत भूगोल के प्रवक्ता वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने देहरादून में प्रतिभाग किया, जिसमें वह विजेता घोषित हुये।