चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसे में घायल 6 लोगों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है.सभी घायलों को अगले 12 घंटे तक वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम की निगरानी में आब्जर्वेशन में रखा जायेगा. एम्स अस्पताल प्रबंधन ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सर्जन, डॉक्टरों सहित, इमरजेंसी मेडिसिन और बर्न और प्लास्टिक विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी घायलों का हालचाल जानने ऋषिकेश एम्स पहुंचे. इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट, ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें आज सुबह चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैलने से दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये. घायलों को दोपहर बाद हेली सेवा के जरिये एम्स ऋषिकेश लाया गया. करंट लगने से बुरी तरह झुलसे घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पंहुचाये जाने की सूचना पर एम्स अस्पताल प्रबंधन अलर्ट हो गया. 2 बजे के बाद हेली सेवा के जरिये घायलों का एम्स पंहुचना शुरू हुआ. घायलों के पहुंचते ही विभिन्न विभागों की चिकित्सकों की टीम ने घायलों का तत्काल इलाज शुरू किया. इलाज के लिए भर्ती किए गए घायलों में कुल 6 लोग शामिल हैं. इलाज करने वाली टीम में बर्न व प्लास्टिक विभाग के डॉक्टर विशाल मागो, ट्रॉमा विभाग के डॉक्टर मधुर उनियाल व डॉक्टर नीरज कुमार सहित अन्य विभागों के चिकित्सक शामिल हैं.