टेलीविजन अभिनेत्री चारु असोपा की जिंदगी एक रोलर कोस्टर की सवारी जैसी रही है। ‘मिस यूनिवर्स’ रह चुकी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की शादीशुदा जिंदगी के काफी समय से उथल पुथल चल रही है। ये पति-पत्नी कभी अलग हुए तो कभी फिर से साथ आये। ऐसा कई बार हुआ। इन दिनों दोनों अपनी अलग-अलग जिंदगी बिता रहे हैं, लेकिन एक अच्छे बॉन्ड के साथ। दरअसल, बीते दिन यानी 27 फरवरी को चारु असोपा ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया।
इस खास मौके को चारु ने अपने अलग हुए पति राजीव सेन के साथ सेलिब्रेट किया। दोनों ने साथ में खूब मस्ती की, जिसकी झलकियां उन्होंने इंस्टा पर भी शेयर की। राजीव ने चारु को जन्मदिन की बधाई देते हुए कई तस्वीरें साझा की है जिसमें उनके बीच एक क्लोज बॉन्ड नजर आ रहा है। एक तस्वीर में उन्हें रोमांटिक होता हुए भी देखा जा रहा है। अब चारु ने राजीव सेन को अपना बर्थडे स्पेशल बनाने पर उनका शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरों एक साथ कैप्शन में लिखा है, “थैंक यू राजीव, बहुत ही अच्छा दिन था,मेरा जन्मदिन इतना स्पेशल बनाने के लिए थैंक यू।' राजीव ने उनके इस पोस्ट पर हार्ट की इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है।