Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 8:50 am IST


एक माह से उप डाकघर में सर्वर रिसीवर खराब, कामकाज ठप


रुद्रप्रयाग-उप डाकघर ऊखीमठ में 6 मई से सर्वर रिसीवर खराब है जिससे कामकाज ठप हो गया है। इस कारण उप डाकघर से जुड़े शाखा डाकघर गड्गू, फाफंज, मनसूना, दैड़ा और सारी में भी कामकाज प्रभावित हो रहा है। स्थानीय निवासी देवेंद्र बजवाल, विक्रम सिंह रावत का कहना है कि सर्वर खराब होने से समय पर आरडी जमा नहीं हो पा रही है। उन्हें पैनल्टी भी भरनी पड़ रही है। पोस्टमास्टर सुरेंद्र राणा ने बताया कि सर्वर रिसीवर खराब होने के बारे में उच्चाधिकारियों को मेल व पत्र से अवगत कराया जा चुका है। वहीं, डाक अधीक्षक जीडी आर्य ने बताया कि उप डाकघर ऊखीमठ में सर्वर रिसीवर के बारे में देहरादून कार्यालय को समस्या बता दी गई है। सर्वर की मरम्मत के लिए जल्द टीम पहुंचेगी।