Read in App


• Tue, 10 Sep 2024 2:14 pm IST


यूपी के पहले सीएम पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती आज, महान स्वतंत्रता सेनानी को CM Dhami ने किया नमन


हल्द्वानी: महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पूरे प्रदेश में आज धूमधाम से मनाई जा रही है. जगह-जगह श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया जा रहा है. हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित पंत पार्क में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर सांसद अजय भट्ट ने माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये.वहीं पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें याद किया. धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पूर्व गृहमंत्री व उत्तरप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, भारत रत्न से अलंकृत पं. गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर कोटिशः नमन। राष्ट्र के उत्थान में आप द्वारा दिया गया योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।