Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 5:13 pm IST

जन-समस्या

कांग्रेस ने सड़कों के सुधारीकरण की मांग को किया प्रदर्शन


कांग्रेस ने ऑलवेदर सड़क पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं व अन्य सड़कों की बदहाली को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा ऑलवेदर सड़क सीमांत के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इस सड़क पर आए दिन हो रहे हादसों से लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसके अलावा जिले की अन्य सड़कें बदहाल हैं, जिन पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। बावजूद इसके सरकार इन घटनाओं से सबक न लेकर इनके सुधारीकरण का प्रयास नहीं कर रही।

मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पंत ने कहा करोड़ों खर्च कर बनाई गई ऑलवेदर सड़क सीमांत के लोगों के राहत कम मुसीबत अधिक बन गई है। कटिंग के नाम पर टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया है, जिससे यह सड़क जानलेवा बन गई है। आए दिन हो रहे हादसों से लोग काल का ग्रास बन रहे हैं। बावजूद इसके सरकार इस सड़क को बढ़ी उपलब्धि बता रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा आठगांव-सिलिंग, जाजरदेवल-नैनीसैनी सड़क गढ्ढों से पटी है, जिस पर लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। कहा सरकार सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के दावे कर रही है। लेकिन सीमांत की सड़कों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह केवल चुनावी बाते हैं। वास्तविक तौर पर सरकार को सीमांत के लोगों की कोई परवाह नहीं है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र सड़कों का सुधारीकरण नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरेंगे।