शासन ने एक बार फिर विभागों से रिक्त पदों को लेकर सूची मांगी है। प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहली कैबिनेट में 22000 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। जिसके तहत भूपाल सिंह मनराल ने एक बार फिर सभी अपर मुख्य सचिव,समस्त प्रमुख सचिव,सचिव प्रभारी और सचिवों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार के अधीन समस्त विभागों के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के पदोन्नति व सीधी भर्ती के रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने और विभागों में बैकलॉग के पदों पर भर्ती हेतु विशेष भर्ती अभियान चलाए जाने की सूचना भी उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई थी। लेकिन कुछ विभागों को छोड़कर ज्यादातर ने सूचना नहीं दी गई। ऐसे में सूचना शीघ्र ही मुख्यमंत्री के संज्ञान के लिए प्रस्तुत की जानी है।