उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का सीएम आवास कूच, 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण बहाल करने की रखी मांग
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं. आज राज्य आंदोलनकारियों ने 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने आंदोलनकारियों को हाथीबड़कला के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. जिससे गुस्साए आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की.बता दें कि संयुक्त राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर तले आज आंदोलनकारी बहल चौक के पास जमा हुए. उसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए आगे बढ़े, लेकिन पहले से ही मौजूद पुलिस बल ने न्यू कैंट रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया.