हल्द्वानी। रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बसों में भारी भीड़ उमड़ी। भाइयों को राखी बांधने के लिए जा रही महिलाओं को बस के लिए एक-एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके चलते हल्द्वानी डिपो प्रबंधन ने सात अतिरिक्त बसों का संचालन किया और बसों के फेरे भी बढ़ाए। उधर, काठगोदाम डिपो की अनुबंधित बसों के चालक नहीं आए। इस कारण तीन बस डिपो से बाहर ही नहीं निकल सकी।