लक्सर के डेरा गांव के जंगल में भट्टी चलाकर कच्ची शराब बनाने का धंधा चल रहा था. आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर मौके से तैयार की गई साठ लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने की सामग्री व उपकरणों के साथ ही दो हजार लीटर लहन बरामद किया है. वहीं टीम ने शराब बनाते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा है.
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा इन दोनों नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अवैध रूप से शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ के साथ ही उनके ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है. पथरी नदी व गंगा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बनाए गए कच्ची शराब के ठिकानों को नष्ट किया जा चुका है. हाल ही में 12 अगस्त को भोगपुर क्षेत्र में ही छापेमारी कर मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही शराब की फैक्ट्री को पकड़ा गया था.