साउथ इंडस्ट्री ने बालीवुड को कईं दिग्गज कलाकार दिये हैं, इन्हीं नामों में एक जाना-माना नाम प्रकाश राज भी है जो इस वक्त चोटिल हो गए हैं। आपको बता दें, कि एक एक्सीडेट के कारण प्रकाश राज को फ्रैक्चर हुआ है जिसकी सर्जरी वह अपने डॉक्टर दोस्त से हैदराबाद में करवाऐंगे। चोट लगने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने फैंस के साथ सांझा करी है। प्रकाश लिखते हैं, कि- “एक छोटा सा गिरना, एक छोटा सा फ्रैक्चर, एक सर्जरी के लिए मेरे दोस्त डॉ गुरुवरेड्डी के सुरक्षित हाथों में हैदराबाद के लिए फ्लाइट से जा रहा हूं। मैं ठीक हो जाऊंगा चिंता की कोई बात नही हैं, मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें।” प्रकाश राज को चहाने वाले सभी फैंस ने यह खबर सुनकर उनके जल्द ठीक होने की कामना करी है।