Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Aug 2023 3:30 pm IST


दूध, मिठाई, मसालों के सैंपल एकत्र किए


पिथौरागढ़। नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान चलाकर खाद्य पदार्थो के सैंपल एकत्र किए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान टीम ने नगर के अलग-अलग बाजारों से दूध, मिठाई, कन्फैक्शनरी का उत्पाद, मसाले, खाद्य तैल के नमूने एकत्र किए। शर्मा ने बताया कि उक्त सैंपलों को रुद्रपुर स्थित राजकीय खाद्य विश्लेषणशाला को भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी व्यापारियों को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का ही विक्रय करने को कहा है।