चारधाम देवस्थानम बोर्ड व एक्ट के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों की देव आशीर्वाद यात्रा जारी है। यात्रा के तहत पुरोहितों ने सुक्की गांव में नाग देवता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों से संपर्क कर देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ जन समर्थन जुटाया गया। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सह सचिव राजेश सेमवाल ने बताया कि यात्रा में आठ गांव के ग्रामीण शामिल हुए हैं। इधर, गंगोत्री धाम में भी देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थपुरोहितों का धरना जारी है।