थिरपाक के जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण बिष्ट ने मैखुरा, कांडा, चौंडी, सेरागाड़ आदि गांवों का भ्रमण कर समस्याएं सुनीं। इस दौरान मैखुरा के चौंडी में गेट निर्माण के लिए दो लाख स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। वहीं जनता इंटर कालेज मैखुरा और प्राइमरी स्कूल की मरम्मत के लिए प्रयास करने की बात कही। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजना देवी, जितेंद्र कुमार, मनोज रावत आदि मौजूद थे।