महंत नरेंद्र गिरि केस मामले में ताजा जानकारी ये सामने आ रही है कि इस केस में सीबीआई अब उस मिस्ट्री शख्स की तलाश कर रही है जो हरिद्वार से उन्हें जानकारी देता था। माना जा रहा है कि उसी ने नरेंद्र गिरि को जानकारी दी थी कि आनंद गिरि उनका वीडियो और फोटो वायरल करने वाला है। खबर ये भी है कि नरेंद्र गिरि मामले में सीबीआई आनंद गिरी का पॉलोग्राफी टेस्ट करने की भी तैयारी कर रही है ।