मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी, सहायिका, मिनी सेविका कर्मचारियों ने शनिवार को धरना स्थल पर ही करवाचौथ पर्व की मेहंदी लगाई। इस दौरान आंदोलनरत कर्मचारियों ने जल्द ही सरकार से समस्याएं हल करने की मांग उठाई। शनिवार को डीएम कार्यालय के बाहर बीती 28 सितंबर से हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी, सहायिका, मिनी सेविका कर्मचारियों ने करवाचौथ की मेहंदी लगाई।