देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामला प्रदेश में लगातार सुर्खियों में है. Uksssc पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है. आगे भी महत्वपूर्ण लोग एसटीएफ के रडार पर हैं. वहीं एसटीएफ ने अब टिहरी गढ़वाल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कर्मचारी राजवीर को गिरफ्तार किया है. मूलरूप से हरिद्वार लक्सर का रहने वाला अभियुक्त-राजबीर टिहरी गढ़वाल हिंडोलाखाल स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त है.गौर हो कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच लगातार जारी है. इस गोरखधंधे का नेटवर्क इतने बड़े पैमाने की ओर इशारा कर रहा है कि, हर गिरफ्तारी के बाद मिलने वाले साक्ष्य STF को आगे की ओर बढ़ने में मजबूर कर रहे हैं. वहीं एसटीएफ ने अब टिहरी गढ़वाल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कर्मचारी राजवीर को गिरफ्तार किया है. जो टिहरी गढ़वाल हिंडोलाखाल स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है.