Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 2:33 pm IST

नेशनल

हिमाचल: सीएम ने लैपटॉप वितरण समारोह में लिया हिस्सा, कहा – छात्रों के हित के लिए जरुरी


हिमाचल: छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। छात्रों को अच्छी शिक्षा और उसके लिए सुविधा देने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी नेक पहल की है।

बता दें, हिमाचल के मंडी में मेधावी विद्यार्थियों लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस लैपटॉप वितरण समारोग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हिस्सा लिया है। समारोह में सीएम जयराम ठाकुर ने छात्रों के हित की बात करते हुए कहा कि, "यह लैपटॉप छात्रों के जीवन में आने वाले समय में पढ़ाई के लिए उपयोगी और बहुत मददगार साबित होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज कल तकनीक बहुत आगे बढ़ गया है और उता ही हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण हो गया है।"