अल्मोड़ा। जिले में खनिज न्यास की धनराशि से एंबुलेंस और कूड़ा प्रबंधन के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाए जाएंगे जिसकी सहमति डीएम विनीत तोमर ने दी है। उन्होंने स्कूलों में मरम्मत कार्य, शौचालय निर्माण, पेयजल आपूर्ति समेत अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए।अल्मोड़ा। जिले में खनिज न्यास की धनराशि से एंबुलेंस और कूड़ा प्रबंधन के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाए जाएंगे जिसकी सहमति डीएम विनीत तोमर ने दी है। उन्होंने स्कूलों में मरम्मत कार्य, शौचालय निर्माण, पेयजल आपूर्ति समेत अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए।जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला खनन निधि में वर्तमान तक 6.67 करोड़ रुपये हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, एडीएम सीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ. आरसी पंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।