विकासनगर: कालसी ब्लॉक अंतर्गत करीब 111 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कार्य संचालित हो रहें हैं, तो वहीं, आपदा से क्षतिग्रस्त कार्य पेंडिंग पड़े हुए हैं. ऐसे में खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने कार्यभार संभालते ही अधिकारियों को कार्यों में गति देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने शुक्रवार को संवर्गीय कर्मचारियों की बैठक भी बुलाई है.
बता दें कि जनजातीय क्षेत्र जौनसार बाबर के कालसी ब्लॉक अंतर्गत लगभग 111 ग्राम पंचायतों में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पुलिया, पैदल मार्ग, सिंचाई नहरें, ग्रामीण मार्गों की दीवारें, खेत और गौशालाओं सहित कृर्षि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिससे ग्रामीण और किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ग्राम पंचायत स्तरों से ब्लॉक प्रमुखों को आपदा से क्षतिग्रस्त हुए सभी क्षेत्रों से प्रस्ताव भेजें गए थे, जिस पर ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा कार्यों में लाहपरवाही करने पर उप प्रमुख ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी. जिसके चलते पिछले दिनों खंड विकास अधिकारी का स्थानांतरण भी किया गया था. दो दिन पूर्व ही खंडविकास अधिकारी जगत सिह ने कार्यभार संभाला है.