खूबसूरत पहाड़ी वादियों में बुरांश खिलता है और इसी के साथ बसंत का आगाज हो जाता है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में कुछ ऐसे बुरांश मिले हैं जिन्होंने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। रुद्रप्रयाग के मद्महेश्वर क्षेत्र में जून-जुलाई में खिले सफेद और नीले-पर्पल बुरांश ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। यहां ब्लू पॉपी के फूल भी नजर आ रहे हैं। जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बड़ी मांग है। केदारनाथ वन प्रभाग की टीम मद्महेश्वर में प्रकृति की बदली तस्वीर देख हैरान है। विभाग का कहना है कि मानवीय दखल कम होने से प्रकृति के अलग-अलग रंग दिख रहे हैं। वन विभाग का मानना है कि प्रकृति संरक्षण के लिहाज से ये एक शुभ संकेत है।