अमरपुर-कम्यार सात किमी सड़क और पैदल रास्ता भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया था। ग्रामीण लोनिवि व जिला प्रशासन का मुंह ताकने के बजाया शनिवार को स्वयं ही कुदाल, फावड़ा उठाकर पैदल रास्ते की मरम्मत में जुट गए। ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि के अधिकारियों से कई बार क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते के सुधारीकरण की मांग की गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी है।
कम्यार गांव में 43 परिवार निवास करते हैं। बीते 12 मई को भारी बारिश से कम्यार सड़क भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गई थी। ग्रामीण अवतार सिंह रावत की गोशाला भी भूस्खलन की चपेट में आ गई है। प्रधान सुमन नेगी का कहना है कि उन्होंने मई में ही लोनिवि को सड़क व पैदल रास्ते के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दे दी थी, लेकिन आज तक भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।