Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 May 2022 10:00 am IST

मनोरंजन

Kiara Advani के लाइव वीडियो पर Sidharth Malhotra ने किया कमेंट


कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिलेशनश‍िप की खबरें जब उड़ी तब फैंस की खुशी सातवें आसमान पर थी. बाद में जब उनके ब्रेकअप की अफवाहें चली, तो फैंस का दिल टूट गया. लेक‍िन पिछले दिनों अर्प‍िता खान शर्मा की ईद पार्टी में दोनों को साथ देखकर, कपल के चाहने वालों ने उनके ब्रेकअप की खबरों को महज अफवाह करार दिया. और अब लगता है लोगों ने ब‍िल्कुल सही समझा. आइए बताएं कैसे. हाल ही में कियारा ने अपनी अपकम‍िंग फिल्म भूल भूलैया 2 के प्रमोशन के लिए एक लाइव वीड‍ियो शेयर किया था. इस वीड‍ियो पर हजारों फैंस के कमेंट के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा का कमेंट भी देखने को मिला. एक्टर ने 'Come On!' लिखकर कियारा को चीयर किया. सिद्धार्थ का यह कमेंट फैंस ने नोट‍िस किया और ट्व‍िटर पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा 'बॉयफ्रेंड गोल्स'.