Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Sep 2021 11:52 am IST

जन-समस्या

पिथौरागढ़ जिले में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती


विश्वकर्मा जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। यंत्रों से जुड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित एसएसबी परिसर में पूजा-अर्चना हुई। देर सायं भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा जयंती पर एसएसबी की बगड़ीहाट चौकी में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम हुआ। जवानों ने हथियारों के साथ ही मोटर वाहनों की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट समीर राना, प्रभारी सहायक निरीक्षक कश्मीर सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार थपलियाल, सहायक उपनिरीक्षक महेश चंद्र भट्ट, सुधीर कुमार सहित तमाम जवान मौजूद रहे। विद्युत यांत्रिक खंड में पं.जमुना दत्त ने पूजा अर्चना कराई। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता निशांत नेगी, जीएस मेहरा, हरीश टोलिया, चालक संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता, एनएच के सहायक अभियंता हरीश बथियाल, दिनेश गिरिराज, केसी जोशी, नरेंद्र सिंह महर, दलीप सिंह, फिरासत हुसैन, भुवन चंद्र पंत आदि मौजूद रहे। पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र रौतेला, प्रतिसार निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या, लाइन मेजर कुंवर सिंह मौजूद रहे।