Read in App


• Mon, 5 Jul 2021 8:45 am IST


मौजूदा समय के इन तीन बल्लेबाजों से काफी प्रभावित हैं शाहिद अफरीदी


अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान पाकिस्तान टीम को बल्ले और गेंद दोनों से कई यादगार जीत दिलाने वाले पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने दौर और मौजूदा समय के उन क्रिकेटर्स का नाम बताया है जिनसे वह काफी प्रभावित हैं। अफरीदी ने बताया कि वह अपने समय में इंजमाम उल हक, ब्रायन लारा और ग्लेन मैक्रगा से प्रभावित रहे। उन्होंने कहा कि वह मॉर्डन डे क्रिकेट में बाबर आजम और विराट कोहली की बल्लेबाजी से वह काफी इंप्रेस हैं। अफरीदी ने अपनी इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम भी लिया।

'बी स्पोर्ट्स' यूट्यूब चैनल के शो खेलो आजादी में बातचीत करते हुए अफरीदी ने कहा, 'अगर मेरे करियर के शुरुआती सालों की बात की जाए तो इंजमाम उल हक और सईद अनवर मुझे काफी आर्किषत करते थे। उनको गेम को फॉलो करने के लिए हम टीवी के सामने बैठकर उनको देखा करते थे। मैंने अपना सपना पूरा किया जब मैंने उन दोनों के साथ खेलना शुरू किया। अगर आप बात दूसरे देशों के खिलाड़ियों की करें तो ब्रायन लारा और ग्लेन मैक्रगा।' अफरीदी को उनकी बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था और उन्होंने वनडे क्रिकेट में महज 36 गेंदों पर शतक भी जड़ा था।