उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने हर साल पानी के बिलों में वृद्धि का विरोध किया। उन्होंने पेयजल कनेक्शनों में मीटर लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच पानी के बिलों में हर साल वृद्धि की जा रही है, इससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। पेयजल बिलों में वृद्धि के बावजूद लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नगर के पटाल बाजार में दो पहिया वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। कई बार दोपहिया वाहन चालक पैदल चलने वालों को टक्कर भी मार जाते हैं। कहा कि नगर के बाजारों से शीघ्र अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने ईसीएचएस की ओर से प्रत्येक प्रकार की बाजार से दवाई खरीद की क्षमता दोगुनी करने, 75 वर्ष से अधिक के सभी ईसीएचएस लाभार्थियों को अब बिना रेफरल के ही इंपैनल्ड अस्पताल में उपचार मिलने पर खुशी जताई।