Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Mar 2022 7:30 am IST


विद्यालयों का रुख नहीं कर रहे छात्र, नए संकट से जूझना पड़ रहा है शिक्षा विभाग को


देहरादून: कोरोना संक्रमण से हालत में सुधार होने के बाद प्रदेश में सभी विद्यालय खोल दिए गए हैं। कक्षा एक से पांचवीं तक प्राथमिक विद्यालय भी संचालित हो रहे हैं। आफलाइन पढ़ाई सुचारू होने के बाद विद्यालयों और शिक्षा विभाग को नए संकट से जूझना पड़ रहा है। विद्यालयों में पूरी क्षमता के साथ छात्र नहीं पहुंच रहे हैं। छात्रों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की जांच के लिए विभाग की ओर से कुछ स्थानों पर मुआयना किया गया तो यह जानकारी सामने आई। अब बड़े स्तर पर विद्यालयों के निरीक्षण की पैरवी की जा रही है। इस बीच प्रदेश के 17 हजार सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील योजना के अंतर्गत दिए जा रहे भोजन भत्ते की व्यवस्था बदली गई है। केवल विद्यालय आने वाले बच्चों को मिड डे मील के स्थान पर भोजन भत्ता मिलेगा। इससे विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा होगा।