एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार सुबह हेलिकॉप्टर से अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने ईष्ट देवता हरिचंद के मंदिर में पूजा, अर्चना की। पैतृक गांव हड़खोला में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह भंडारी, वीरेंद्र बोरा आदि ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।सीएम ने पूजा के बाद डीएम डॉ. आशीष चौहान से मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए हो रहे कार्यों की जानकारी मांगी। मौके पर मौजूद आरडब्ल्यूडी के बीएम आर्या ने निर्माण कार्य की प्रगति बताई। इस एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम फिंचाराम चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बाद में मुख्यमंत्री ने पांखू क्षेत्र के प्रसिद्ध कोटगाड़ी स्थित भगवती मंदिर पहुंचकर पूजा की। इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से खटीमा के लिए रवाना हो गए।