इस बार गुजरात चुनाव में पीएम मोदी का अलग ही रंग देखने को मिलेगा यहां प्रचार के बीच में ही पीएम मोदी एक शादी समारोह में हिस्सा लेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 500 लड़कियों की एक साथ शादी होगी। पीएम मोदी अपनी पहली और महज एक दिन की गुजरात यात्रा के दौरान ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि, बता दें कि पीएम उन लड़कियों की शादी में शिरकत करेंगे जिन्होंने अपने पिता को खो दिया है। ऐसे में पीएम मोदी 'पापा नी परी लग्न उत्सव' विवाह समारोह में जाकर लड़कियों को आशीर्वाद देंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी शादी समारोह में शिरकत करने के अलावा दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र का दौरा करेंगे। वे कपराड़ा में एक सभा को संबोधित भी करेंगे।