द्वाराहाट। नगर के जीजीआईसी में शनिवार को बस्ता मुक्त दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने भाषायी क्षमता के संवर्द्धन के लिए कहानी वाचन, कविता लेखन आदि कार्य कराए गए। साथ ही गणित विषय को रोचक बनाने के लिए व्याहारिक गणित का ज्ञान दिया गया। वहीं, विभिन्न खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने छात्राओं की प्रतिभा को देखते हुए उनकी सराहना की और आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित। इस अवसर पर माया मेहरा, दीपा घुघत्याल, हेमा त्रिपाठी, सुरभि पंत सहित शिक्षिकाएं मौजूद रहे।