Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Aug 2022 1:56 pm IST


सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान


डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही सड़कों में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट में डीएम डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा नशे की हालत व मोबाइल का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने एआरटीओ को प्रवर्तन कार्रवाई की रिपोर्ट हर दिन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाना होगा। इसके लिए स्कूलों में गोष्ठियों का आयोजन होगा। वहीं उन्होंने सड़कों पर पथ प्रदर्शक व साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम फिंचा राम चौहान, एसई लोलिवि एबी कांडपाल, एआरटीओ मुकुल अग्रवाल, डीईओ माध्यमिक हवलदार प्रसाद, ईई पीएमजीएसवाई नागेंद्र बहादुर सहित कई अधिकारी शामिल रहे।