Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Apr 2022 6:22 pm IST


स्वास्थ्य शिविर में 1500 लोगों का उपचार


उत्तरकाशी: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 1500 लोगों का उपचार कर उनको निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। वहीं इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सीएचएसी पुरोला में आयोजिति स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन नौटियाल, जिला महामंत्री सतेंद्र राणा व ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने किया। इस मौके पर प्रमुख रीता पंवार ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसको जनउपयोगी बताया। वहीं शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग, नेत्ररोग, हड्डी रोग, दंतचिकित्सा सहित आयुर्वेदिक व होमियोपैथिक चिकित्सकों ने शिविर में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें नेत्र रोग के 160, बालरोग 80, सामान्य 185, स्त्रीरोग के 110, दंतरोग 150 सहित 1500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों ने किया।