मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद धारचूला में लगातार बारिश कल शाम से जारी है। दारमा वैली के सीपु ढाकर गो दुग्तु दातु मार्छ तथा ब्यास वैली के कुटी नाबी गुंजी गर्ब्यांग कालापानी नाबीडांग में सीजन की पहली बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई। स्थानीय निक्स रायपा ने बताया कि उच्च हिमालय क्षेत्र के कुटी,नाबीडांग तथा सीपु सहित कई स्थानों में तापमान माइनस से नीचे चला गया है। जिससे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार मौसम के अचानक बदलाव से गुंजी में प्रस्तावित शिव महोत्सव की तैयारियों पर भी असर पड़ रहा है।