लाइफ मिशन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने कार्रवाई की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने लाइफ मिशन घोटाला मामले में केरल के सीएम कार्यालय के पूर्व मुख्य सचिव एम शिवशंकर को गिरफ्तार किया है।
ईडी ने पूछताछ के लिए शिवशंकर को रिटायरमेंट के दिन बुलाया था। बीते दो दिन पूछताछ के बाद उक्त मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। दरअसल, यह मामला राज्य सरकार की LIFE मिशन परियोजना से जुड़ा हुआ है। LIFE मिशन योजना के माध्यम से त्रिशूर जिले के वडक्कनचेरी में 140 परिवारों के लिए घर बनाने करार किया गया था।
इस योजना कि लिए 18.50 करोड़ रुपये में से 14.50 करोड़ रुपये रेड क्रीसेंट के संयुक्त अरब अमीरात वाणिज्य दूतावास के माध्यम से दिए गए हैं। केंद्रीय एजेंसियों ने शिवशंकर को चौथी बार गिरफ्तार किया है। इससे पहले 28 अक्टूबर 2020 को ईडी ने सोने की तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
एनआईए ने 25 नवंबर को सोने की तस्करी के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया। 20 जनवरी 2021 को कस्टम ने उसे डॉलर तस्करी मामले में गिरफ्तार भी किया था। शिवशंकर, जिन्हें लगातार 69 दिन जेल में बिताने के बाद रिहा किया गया था। उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया गया था, लेकिन बाद में बहाल कर दिया गया।