अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने बृहस्पतिवार को जिला सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदेय स्थलों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि दो किमी से अधिक दूरी होने के कारण बदरीनाथ विधानसभा में एक, थराली में सात, कर्णप्रयाग में तीन नए मतदेय स्थल प्रस्तावित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भवन जीर्णशीर्ण होने के कारण 10 मतदेय स्थल बदले जाने हैं और 17 के केवल नाम में संशोधन प्रस्तावित है। बदरीनाथ विधानसभा के विशालखाल मतदेय स्थल से सरणाचाई को नया मतदेय स्थल बनाया जाएगा। थराली विधानसभा में मटई मतदेय स्थल से काण्डाग्वाड, सितेल से प्राणमति, भेंटी से भिरतोली, सिलोड़ी से कोठा, मानमती से खेता, बलाण से पिनाऊ तथा बेराधार से बमोटिया को नया मतदेय स्थल बनाया जाएगा। कर्णप्रयाग में कंडारीखोड़ से गोगना, कुशरानी तल्ली से कुशरानी मल्ली तथा दिवागाड से बाजाबज्यूणी को अलग करने का प्रस्ताव रखा गया है। दो किमी से अधिक दूरी होने के कारण थराली में मतदेय स्थल गड़सीर से बुडेरा के मतदताओं को झिंझोणी में सम्मिलित किया जाएगा। कर्णप्रयाग में पज्याणा मल्ला से डोल्टू के मतदाताओं को अलग करते हुए मतदेय स्थल छिमटा में और मतदेय स्थल झूमाखेत के दशमियागांव के मतदाताओं को कुशरानी तल्ली में सम्मिलित किया जाएगा।