Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Oct 2022 9:00 am IST

नेशनल

गुजरात और मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए ये दौरा अहम...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात और मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वह गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 

वहीं, मध्यप्रदेश में वह ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन करेंगे, जो महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नौ से 11 अक्तूबर के बीच पीएम मोदी अपने गृह राज्य में होंगे, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, 11 अक्तूबर को मध्यप्रदेश के उज्जैन जाएंगे। 

पीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ ही दो मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। सोमवार को भरूच के अमोद, अहमदाबाद और जामनगर में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद में सिविल अस्पताल परिसर में 712 करोड़ की स्वास्थ्य सुविधाओं का भी पीएम लोकार्पण करेंगे।

पीएम, किडनी रिसर्च सेंटर में 408 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। बाद में पीएम मेडिसिटी में 140 करोड़ की लागत से बने जीसीआरआई के नए भवन का भी लोकार्पण करेंगे।