Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Oct 2021 12:26 pm IST

ब्रेकिंग

उत्तराखंड में हेली सेवाएं बढ़ाने में सहयोग दें अफसरः एसएस संधू


देहरादून। मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने राज्य में हेली सेवाएं बढ़ाने के लिए आपरेटर से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि सरकार हेली सेवाओं को बढ़ाने के लिए किसी प्रकार के बैरियर नहीं लगाना चाहती। उन्होंने आपदा से संबंधित कार्यों के लिए हेली सेवाओं का समय पर भुगतान करने के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव डा संधु ने मंगलवार को सचिवालय में हेली आपरेटर के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हेली सेवाएं बढ़ाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यटन के दृष्टिकोण से नए डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए हेली सेवा प्रदाताओं से सुझाव व सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने नागरिक उड्डयन सचिव को चार्टर हेली सेवा के लिए अलग से मानक प्रचलन कार्यविधि (एसओपी) जारी करने के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि हरिद्वार व ऋषिकेश विश्व के प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र हैं। इन दोनों शहरों को हेली सेवा से जोड़ने को हेलीपैड के लिए स्थान शीघ्र चिह्नित किए जाएं। इससे दोनों स्थानों की कनेक्टिविटी में बड़ा परिवर्तन आएगा। उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक से हेलीपोर्ट में मरम्मत और अनुरक्षण से संबंधित एमआरओ सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इससे हेली सेवा प्रदाताओं को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सचिव दिलीप जावलकर एवं यूकाडा के सीईओ स्वाति भदौरिया सहित कई हेली सेवा प्रदाता कंपनियों के स्वामी व प्रतिनिधि मौजूद थे