DevBhoomi Insider Desk • Mon, 27 Sep 2021 7:00 am IST
भारत बंद के समर्थन में सीपीएम कार्यकत्र्ताओं ने निकाली रैली
विकासनगर: सहसपुर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का 16वां जिला सम्मेलन बढ़ती सांप्रदायिकता, जनसमस्याओं और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बड़े जन आंदोलन विकसित करने के संकल्प के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान कार्यकत्र्ताओं ने 27 सितंबर के भारत बंद के समर्थन में सहसपुर बाजार में रैली निकाली। सम्मेलन में 17 सदस्यीय जिला कमेटी के सात सदस्यों की मौजूदगी में कामरेड राजेंद्र पुरोहित जिला सचिव व सचिव मंडल में कमरुद्दीन, अनंत आकाश, लेखराज, माला गुरुंग, किशन गुनियाल, शंभू प्रसाद ममगाईं चुने गए।