Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 4 Sep 2022 5:00 am IST

अपराध

राजस्थान : सॉफ्टवेयर इंजीनियर को करना होगा धर्म परिवर्तन, नहीं तो हो जाएगा सिर तन से जुदा...


राजस्थान के भीलवाड़ा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कन्हैयालाल हत्याकांड की तरह सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि, इंजीनियर तीन दिन पहले ही भीलवाड़ा आया था।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर की बालकनी में धमकी भरा एक पत्र मिला। पत्र में धर्म बदलने को लेकर धमकी दी गई है। इतना ही नहीं बात न मानने पर सिर तन से जुदा करने की बात लिखी है।

फिलहाल पीड़ित इंजीनियर ने सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। जानकारी देते हुए सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि, शहर के विद्युत नगर निवासी विजय अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह पुणे में एक बैंक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। चार दिन पहले ही वह भीलवाड़ा लौटे हैं। 

गुरुवार दोपहर को उसके घर के बाहर की तरफ बनी बालकनी में मिले लेटर में अपना और अपने बच्चों को धर्म बदलवाने के लिए लिखा हुआ है। यह भी धमकी दी गई कि, अगर वह बात नहीं मानता है। तो उसका सिर कलम कर दिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।